चंडीगढ़ : पाकिस्तान द्वारा जहां ड्रोन के जरिए आए दिन नशीले पदार्थ भारतीय सीमा में गिराए जा रहे हैं वहीं बीती रात पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में हथियार भी गिराए हैं. बीएसएफ ने हथियार व ड्रोन को बरामद करके पाकिस्तानी मंसूबों को विफल बना दिया. आशंक जताई जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट कीलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाना था.
बीएसएफ के अनुसार यह बरामदगी तरनतारन के अंतर्गत आते गांव खालड़ा से की गई है. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि रात के समय जवानों को ड्रोन गतिविधि देखने को मिली. जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया. जवानों ने पहले इलाके में छोटा क्वार्डकॉप्टर डीजेआई माविक 3 ड्रोन बरामद किया. इसके बाद भी जवानों ने अपना सर्च अभियान जारी रखा. सर्च के दौरान जवानों को एक पीले रंग का पैकेट मिला. इस पैकेट को खोलकर जब जांच की गई तो इसमें से दो पिस्टल मिली. यह ऑस्ट्रिया मेड अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल थी. विशेषज्ञों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल अक्सर टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता है. बीएसएफ ने बरामद हथियार व ड्रोन को जांच के लिए एफएसएल के हवाले कर दिया है.
कमेंट