मुरैना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को ऐंती पर्वत स्थित ऐतिहासिक शनि मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर सपत्नीक भगवान शनिदेव का पूर्णाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने त्रेतायुगीन शनि मंदिर परिसर में निर्मित हनुमान जी मंदिर सहित सभी मंदिरों में मत्था टेककर सुख-समृद्धि, शांति की कामना की.
भाजपा अध्यक्ष नड्डा शनिवार सुबह सपत्नीक मुरैना के ऐंती पर्वत पर स्थित शनिधाम पहुंचे. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तथा ग्वालियर की महारानी एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल भी उनके साथ थे.
ग्वालियर से सडक़ मार्ग द्वारा शनिधाम पहुंचे भाजपा अध्यक्ष की मंदिर के मुख्य द्वार पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अगवानी की. मुरैना भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. केन्द्रीय मंत्री तोमर ने भगवान शनिदेव की महिमा एवं परिसर के विषय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया. भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना सिंधिया राजमहल के राजगुरू पंडित चन्द्रकांत शैन्डे द्वारा पूर्ण विधि-विधान से कराई गई. सिंधिया महल से ही पूजा की पूर्ण सामग्री एवं व्यवस्था की गई. नड्डा ने सपत्नीक छायादान भी किया.
गौरतलब है कि जेपी नड्डा शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे थे. यहां से उन्होंने देर शाम दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ में दर्शन किए और रात्रि में ग्वालियर के ऊषा किरण पैलेस होटल में विश्राम किया. इसके बाद वे शनिवार सुबह ऐंति पहुंचे थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा ग्वालियर एयरपोर्ट के लिये रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
कमेंट