चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है और कांग्रेस का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे मतों की गिनती आगे बढ़ रही है वैसे- वैसे ट्विटर पर एक हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है. और वो हैशटेग है….(विजुअल्स कोलास…)
देखा आपने …. राहुल गांधी जो कल तक पीएम मोदी को पनौती कह रहे थे आज वो खुद इस पनौती के मकड़जाल में फंसते नज़र आ रहे हैं. आपको याद होगा अभी कुछ दिन पहले ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहा था. 21 नवंबर, 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान राहुल ने कहा था कि अच्छे भली टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी पनौती ने जाकर मैच हरा दिया. लेकन अब जब बीजेपी रुझानों में कई राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है तो लोग राहुल गांधी से ही पूछ रहे हैं कि असली पनौती कौन है.. यानी दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जनता राहुल गांधी को कांग्रेस की हार के लिए जनता पनौती मान रही है.
लेकिन जब-जब ऐसे बयान दिये गये तब तब कांग्रेस का चुनावों में सफाया हो गया है. 2019 में चुनाव से पहले राहुल गाँधी ने ‘चौकीदार चोर है’ कहा था जिसके बाद चुनाव में कॉन्ग्रेस का सफाया हो गया था. और ठीक इसी तरह इस बार भी कांग्रेस का चुनावी मैदान से सफाया हो गया. और सफाया हुआ सो हुआ.. उल्टा पनौती शब्द भी घूम-फिर के वापस राहुल गांधी की झोली में जनता के द्वारा रख दिया गया है.
कमेंट