पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव परिणाम में 3 राज्यों में भाजपा को जीत मिली वहीं कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। बीजेपी (BJP) ने ऱाजस्थान, मध्य प्रदेश (MP. Election) और छत्तीसगढ़ (Cg. Election) में मिली जीत के बाद भले ही अपने मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन राज्यों के विधानसभा का चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि संसद सदस्यता छोड़ने वालों में मध्य प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौर तक के नाम शामिल हैं।
बीजेपी अध्यक्ष भी सांसदों के साथ आए नजर
इसके अलावे संसद सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में मध्य प्रदेश से केंद्रीय कृषि मंत्री, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामिल हैं, इसके अलावे कांग्रेस की जीत के सर्वाधिक मजबूत देवेदारी वाले राज्य छत्तीसगढ़ से आने वाले सांसद अरुण साव और गोमती साई शामिल हैं।
अगर राजस्थान की बात करें तो वहां से आने वाले बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा ने बीते साल 2022 से अपना संसद सदस्यता छोड़ रखा है।
डेढ़ दर्जन बीजेपी सांसद उतरे थे चुनाव मैदान में
विदित है कि बीजेपी ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव के तीन हिंदी पट्टी वाले राज्यों में बीजेपी ने अपने कई सांसद सदस्यों को भी चुनावी मैदान में उतारा था। पार्टी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और छत्तीसगढ़ में 4 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया था।
बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह नहीं दिखे साथ
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद इन सांसदों के दल को साथ लेकर लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। वहीं इस दल में राजस्थान से आने वाले दो सांसद बाबा बलकनाथ और रेणुका सिंह इस दौरान नड्डा के साथ नहीं पहुंचे।
कमेंट