आईसीसी ने टी-20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई नंबर-1 गेंदबाज की कुर्सी पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। आईसीसी द्वारा जारी नई टी20 रैंकिंग में बिश्नोई के 699 रेटिंग अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद राशिद खान के 692 रेटिंग अंक हैं।
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा तीसरे नंबर पर हैं। उनके 679 रेटिंग अंक हैं। बिश्नोई के अलावा टॉप-10 में कोई भी भारतीय बॉलर शामिल नहीं है।
बता दें रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट चटकाए। इसी के साथ एक बाइलेटरल सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली। उनके लिए सीरीज यादगार रही। शानदार प्रदर्शन किए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया।
कमेंट