जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश सलाहकार वी.के. विजय कुमार ने आज बाजार को लेकर गिरावट की भविष्यवाणी किया है, दरअसल कुमार ने बाजार में मुनाफा वसुली की संभावना को देखते हुए आज शेयर बाजार में गिरावट का अनुमान जताया है। बता दें कि गुरुवार को शुरुआती कारोबर के दौरान BSE 61 अंक गिरकर 69,592 अंक पर चल रहा है।
Aitel और HUL के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट
भारतीय एयरटेल (INDIAN AIRTEL) और एचयूएल (HUL) के शेयर में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज किया गया। बता दें कि बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बाजार को वर्तमान में मजबूत बनाए रखने के लिए अमेरिकी बांड यील्ड में लगातार एक दशक से गिरावट दर्ज किया गया है। बीते एक दशक में लगभक 4.1 प्रतिशत तक बाजार को इक्विटी के लिए तैयार करने के लिए बांच ने काम किया। इसकी वजह से बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा और वैश्विक निवेशिक वातावरण तैयार किया।
निवेश का सबसे भरोसेमंद जगह बना BSE & NSE
इस बांड की वजह से भारत के जीडीपी (GDP) में सुधार देखने को मिल रहा है। साथ ही मुद्दास्फीति में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं कच्चे तेल में जारी गिरावट भी भारतीय बाजार के लिए एक सकारात्मक पहलू के रुप में देखा जा रहा है। इस सब के अलावे हाल ही में संपन्न चुनाव परिणामों के बाद अगले साल के लिए बाजार निवेशकों को स्थिरता का अनुमान देखने को मिल सकता है, जिस वजह से निवेशक भारतीय बाजार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
निफ्टी भी छलांग को तैयार
वहीं प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्स के अनुसार निफ्टी भी बाजार में अपने नए कृतिमान की तरफ लगातार बढ़ रहा है। वैशाली ने कहा कि निफ्टी अपने शुरुआती समय में तो खुला लेकिन पहुत जल्द नए रिकॉर्ड स्तर के साथ 20,950 के करीब देखा गया जबकि बाजार में मुनाफे के कारण इसी अंक के साथ चल रहा है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अगर जारी सप्ताह या इसके बाद भी बाजार में निफ्टी 21000 के अंक को छू लेता है तो उसके बाद जल्द ही 21,900 तक का अनुमान देखने को मिल सकता है। आनेवाले समय में भारतीय बाजार निवेश का सबसे बेहतर बाजार माना जा रहा है। बीते कुछ सालों से भारतीय शेयर बाजार ने अपने निवेशकों को उम्मीद से बेहतर रिटर्न दिया है। जिस कारण विदेशी निवेशकों का भरोसा भी BSE/NSE ने जीता है।
कमेंट