तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अभी बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्रियों का चयन नहीं हो सका है. अब पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी, बीजेपी इन्हीं पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी.
मध्य प्रदेश में मनहोर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. वहीं राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडे और दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
कमेंट