रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी फिक्की की 96वीं एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के आर्थिक विकास पर बात की।
रक्षामंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, ऐसे में यह स्वभाविक है कि भारत की आर्थिक तरक्की का असर अन्य देशों की आर्थिक तरक्की पर भी पड़ेगा। यही वजह है कि भारत को आज के समय का ग्रोथ इंजन कहा जा रहा है। यह सभी भी है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। साल 2027 तक कई विशेषज्ञों का कहना है कि हम शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे।
राजनाथ ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया की शीर्ष रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भी कहा है कि भारत आज दुनिया के ग्रोथ इंजन की भूमिका में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की विकास की रफ्तार धीमी होगी और भारत की विकास की रफ्तार तेज होगी।
आपको बता दें फिक्की एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है। इसके सदस्य निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ-साथ एसएमई और बहुराष्ट्रीय उद्यमों से आते हैं। विभिन्न क्षेत्रीय वाणिज्य मंडलों के माध्यम से चैंबर में लगभग 250,000 अप्रत्यक्ष सदस्य हैं। यह किसी दिए गए उद्योग में फर्म विकास, विज्ञापन और नेटवर्किंग पर केंद्रित है।
कमेंट