फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। एक्शन थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म अब तक ग्लोबल स्तर पर 737 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 63 करोड़ का कलेक्शन कर धमाल मचा दिया था। रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़ते हुए खूब धमाल मचाया है। फिल्म ने पहले दिन से ही जोरदार कमाई शुरू कर थी, लेकिन अब राजस्व का आंकड़ा घटता नजर आ रहा है। सोमवार 11वें दिन 13.8 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म के कलेक्शन में मंगलवार को और गिरावट आई है। ‘एनिमल’ के लिए पहला वीकेंड और दूसरा वीकेंड काफी अच्छा रहा। हालांकि, अब 10 दिन बाद रणबीर कपूर की फिल्म का कलेक्शन काफी कम हो गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि यह मंगलवार ”एनिमल” के लिए कम कमाई वाला साबित हुआ, लेकिन फिल्म ने अपनी स्थिति बरकरार रखी है। फिल्म ने मंगलवार को सभी हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 13 करोड़ रुपये की कमाई की है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने 12 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 458 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 12वें दिन ”एनिमल” का कलेक्शन 10 से 15 फीसदी कम हुआ है। इस रेवेन्यू का 10 से 11 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस से है तो वहीं बाकी कमाई तेलुगु और तमिल भाषाओं से है। फिल्म को तमिल से कुछ हद तक ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो इस एक्शन थ्रिलर ने 737 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट