बीते पांच दिनों से सबरीमाला में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या होने के बावजूद राज्य सरकार और प्रशासन के सारे प्रयास विफल दिखाई दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष लगातार सबरीमाला मंदिर में बदइंतजामी को लेकर सरकार को घेर रहा है. लेकिन प्रबंधन के एक्शन में बीते पांच दिन में कोई बदलाव नहीं दिखा. भीड़ इतनी है कि भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर और भगवान अयप्पा के दर्शन किए बिना ही पंडालम से लौट रहे हैं. इसी बीच, यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा चीखता दिखाई दे रहा है और कभी पुलिस वाले के हाथ जोड़ता दिख रहा है.
दरअसल, बच्चा अपने पिता को ढूंढ रहा था, जो निलक्कल में भीड़ में खो गए थे. इसके बाद बच्चा अकेला पड़ गया और बुरी तरह से घबरा गया. हालांकि उसी दौरान उसके पिता उसे दिख गए और तब जाकर उसे चैन आया. वहीं, सबरीमाला सीजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए केरल मुख्यमंत्री पी.विजयन ने अफसरों को आवश्यक व्यवस्था का आदेश दिया है. ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो. रिव्यू मीटिंग में देवस्वओम मंत्री के राधाकृष्णन, वन मंत्री एके ससींद्रन, मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु, देवस्वओम बोर्ड के अध्यक्ष पीएस प्रशांत, राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहिब, कलेक्टर और अन्य ने भाग लिया. सबरीमाला की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सबरीमाला में भीड़ बेकाबू हो जा रही है. कई लोग पंडालम में वालिया कोयिक्कल श्री धर्म संस्था मंदिर में दर्शन करने के बाद घर चले जाने को मजबूर हो रहे हैं.
भक्त घंटों तक इंतजार करने के बाद पहाड़ पर चढ़ने में असमर्थ होने के बाद वापस लौट आते हैं. अभी भी भक्तों की भारी भीड़ है और कोई राहत नहीं है. केएसआरटीसी की बसें घंटों तक ठप रहीं. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पम्पा से, केएसआरटीसी बसें हर दस मिनट में चलती हैं. यातायात व्यवस्था चरमराने से जंगल रूट पर तमाम बसें फंसी हुई हैं. तीर्थयात्री प्लापल्ली इलावुंकल पथ सहित वन क्षेत्र में फंस जाते हैं तो उन्हें पानी या भोजन तक नहीं मिलता है. मंगलवार को 89,981 लोगों ने दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी जबकि भीड़भाड़ और प्रतिबंध जारी हैं.
कमेंट