विष्णु देव साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।
वहीं, अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। अरुण साव वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने थे। इस बार लोरमी विधानसभा से टिकट गया टिकट दिया गया था, जहां साव ने जीत हासिल की।
कवर्धा विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद नगर में फटाखे फूट रहे है। दिवाली जैसा माहौल बन गया है। विजय शर्मा ने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था।
कमेंट