पश्चिम बंगाल में रानीगंज के पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली के घर आज आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। आयकर विभाग की एक टीम सोहराब अली के आसनसोल स्थित घर पहुंची। केंद्रीय बलों ने घर को घेर लिया और अधिकारियों ने तलाशी शुरू कर दी।
पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली लोहा कारोबारी थे। वह बर्नपुर स्टील फैक्ट्री से जुड़े थे। मामले में अधिकारियों का कहना है कि कारोबारी ने पिछले कई वर्षों से कर का भुगतान नहीं किया है। इसी के चलते आसनसोल, दुर्गापुर, और रानीगंज इलाके में छापे मारे गए है। इसके अलावा बर्नपुर के धरमपुर में भी कई घरों में इनकम टैक्स ने छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार, सोहराब अली पर कई बार अवैध कारोबार का आरोप लग चुका है। 2011 में उन्होंने तृणमूल के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता। 2016 में सत्ता पक्ष ने उन्हें दोबारा टिकट दिया। लेकिन अपने खिलाफ मुकदमा चलने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सके। उनकी पत्नी भी चुनाव में खड़ी हुई लेकिन हार गई। फिलहाल उनकी पत्नी पार्षद हैं जबकि सोहराब व्यवसाय से जुड़े हैं।
कमेंट