लोकसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें कांग्रेस के 14 सांसदों को बाकी शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है.
कांग्रेस सांसदों के खिलाफ सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई. इससे पहले पांच सांसदों को निलंबित किया गया था और अब नौ और सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में एक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव में गलत बर्ताव के चलते पांच सदस्यों टीएन प्रथापन, हीबी एडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को निलंबित किया गया. इस दौरान बी महताब सदन की अध्यक्षता कर रहे थे.
इसके बाद विपक्षी सासंदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर स्पीकर बी महताब ने कांग्रेस के नौ अन्य सांसदों को भी निलंबित कर दिया. इनमें बेनी बेहानान, वीके श्रीधरन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोई करुणानिधि, के सुब्रमण्यन, एसआर पारथीबान, एस वेंकटेशन और मणिकम टैगोर के नाम शामिल हैं.
वहीं राज्य सभा सासंद और टीएमसी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन को भी निलंबित किया गया है।
कमेंट