राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा ने आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.
जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौजूद रहे. भजनलाल शर्मा ने राजनीति विज्ञान में एमए किया हैं. इस बार उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता, वह 34 वर्षों से राजनीति में हैं और भाजपा के युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा में जाने से पहले विभिन्न पदों पर आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी से जुड़े रहे हैं.
भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर जिले के नदबई के रहने वाले हैं. जिन्हें जमीनी स्तर से ऊपर उठकर 27 साल की उम्र में सरपंच बनने और बाद में पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष और राज्य महासचिव के रूप में उभरने वाले व्यक्ति के रूप में देखा जाता है. पार्टी में भजनलाल शर्मा को एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है.
बता दें 25 नवंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं.
कमेंट