लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक के मामले को लेकर संसद आज खूब हंगामा हुआ और विपक्ष दोनों सदनों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस घटना पर बयान की मांग कर रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे को बढ़ते देखते हुए दोनों सदनों को 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
पहले तो हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. फिर राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. अब अगली कर्यवाही 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी.
सदन में उठे ये मुद्दे
संसद मे आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से जुड़े दल 14 लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद के निलंबन का मुद्दा भी उठा। विपक्ष ने इसका विरोध किया और निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसदों संसद ने परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद परिसर में मीडिया से बात की. उन्होंने सवाल पूछा कि संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को गैरकानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है?
कमेंट