शिवसेना(UBT) नेता सुधाकर बडगुजर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मामला ये है कि 1993 बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी पार्टनर सलीम कुट्टा के साथ सुधाकर बडगुजर कथित तौर पर पार्टी कर रहे थे. बीजेपी नेता और कंकावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितेश राणे ने इस पार्टी के फोटो और वीडियो साक्ष्य सदन के नेता को सौंप दिया है.
वहीं, नितेश राणे ने तत्काल प्रभाव से सुधाकर बडगुजर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि सुधाकर बडगुजर का इन लोगों के साथ क्या लिंक हैं? इसकी जांच की जानी चाहिए. इस मामले में सुधाकर बडगुजर के राजनीतिक आका की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी तमाम मांगें सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एसआईजी जांच का एलान किया और जल्द ही अब जांच शुरू हो जाएगी.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि दाऊद इब्राहिम का करीबी सलीम कुट्टा ने पेरोल के आखिरी दिन एक पार्टी की थी. इस पार्टी में शिवसेना-यूबीटी गुट के नासिक महानगर पालिका प्रमुख सुधाकर बडगुजर भी शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार, नितेश राणे ने पार्टी की तस्वीर दिखाते हुए सुधाकर बडगुजर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस पार्टी की वीडियो भी मेरे पास है जिसमें दारू पार्टी चल रही है और तमाम लोग नाच-गा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने, आशीष शेलार सहित तमाम सदस्यों ने जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ राजनीतिक दलों के प्रमुख लोग अगर पार्टी करने लग गए तो हमारा देश और राज्य सुरक्षित नहीं है. ऐसे में उप मुख्यमंत्री ने इस तमाम विषय पर एसआईटी जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
कमेंट