दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक गाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की सूचना मिलते ही वहां तुरंत आरपीएफ के अधिकारी के साथ साथ तकनीकी टीम भी पहुंची. करीब आधे घंटे में ट्रेन की गड़बड़ी को ठीक कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
घटना के संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से खुलने के लगभग 45 मिनट बाद बेतिया स्टेशन पर पहुंचने से पहले गुरचुरवा के 182 रेलवे गुमटी के पास बोगी AS4 के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा. ट्रेन से धुआं निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने तुरंत घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई. अधिकारियों के निर्देश पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया.
घटना की जानकारी यात्रियों में आग की तरह फैल गई, और सभी यात्री ट्रेन से उतरकर बाहर आ गए.अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आननफानन में रेल अधिकारी और जीआरपी सहित अन्य विभागीय कर्मी वहां पहुंचे और फिर मामले को दुरुस्त किया. घटना के कारणों के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ब्रेक सोल में आग लग गई, जिस वजह से बोगी AS4 के नीचे से धुआं निकलने लगा. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से 8:45 पर खुली थी. ट्रेन निर्धारित समय से जा रही थी लेकिन लगभग 45 मिनट ट्रेन चलने के बाद अचानक ब्रेक सोल में आग लग गई. इस मामले की जानकारी पर आरपीएफ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंचे तथा ट्रेन के गड़बड़ी को ठीक किया और फिर से ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी तरह की हताहत होने की सूचना नहीं है.
कमेंट