भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. यह दिन 1971 के युद्ध में भारत की जीत की याद में मनाया जाता है. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और पूर्वी पाकिस्तान को स्वतंत्र कराया था. आज यही पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. भारत इस ऐतिहासिक युद्ध में जीत हासिल करने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर इस दिन को मनाता है. आइए जानते हैं किस तरह से सिर्फ 13 दिन में ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को घुटनों पर ला दिया था.
कमेंट