पाकिस्तान में एक और बड़े आतंकवादी की हत्या हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह का पाकिस्तान में एक अज्ञात गनमैन ने कत्ल कर दिया।
हालांकि, लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह की गोली मारकर किसने हत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है। आतंकवादी हबीबुल्लाह लश्कर चीफ हाफिज सईद का काफी करीबी था और उसकी हत्या सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आतंकी हबीबुल्लाह 2016 के उरी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल था, जिसमें लगभग 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे। वह 2019 के पुलवामा हमले में भी शामिल था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। वह 2020 नगरोटा जम्मू मुठभेड़ में भी शामिल था।
लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह को लेकर कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में आवाम को आतंकी बनने के लिए मोटिवेट करता था और वह लश्कर में भर्ती कराने वाला शख्स था। आतंकी हबीबुल्लाह को खान बाबा के नाम से भी जाना जाता था। हबीबुल्लाह पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य दावर खान कुंडी का चचेरे भाई था।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात बंदूकधारियों यानी गनमैन ने अब तक लगभग 23 आतंकवादियों को मार गिराया है।
कमेंट