संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण शुरू करने के दो विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.
केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा पेश किए जाने के लगभग 20 मिनट के भीतर पारित कर दिया गया.
श्री राय ने सभी सदस्यों से “महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में” विधेयकों का समर्थन करने का अनुरोध किया.
सदस्यों ने प्रस्तावित कानूनों को अपना समर्थन देते हुए विधेयकों पर संक्षेप में बात की. कुछ सदस्यों ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने का आग्रह किया.
बता दें, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 में जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है. इसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में कानून बनाने की प्रक्रिया में महिलाओं का प्रतिनिधित्व और सहभागिता बढ़ाना है.
कमेंट