तमिलनाडु में रविवार और सोमवार को हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. दक्षिण तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और थूथुकुडी सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इन इलाकों में बसे गांव, कस्बे, सड़कें और राजमार्ग पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर बारिश का पानी इस तरह से उफान मार रहा है जैसे कोई नदी बह रही हो. बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि लोगों की मदद के लिए भारतीय वायु सेना को मैदान में उतरना पड़ा है.
भारतीय वायु सेना ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा है, 18 दिसंबर को तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में अभूतपूर्व बारिश से तिरुनेलवेली और थुथुकुडी जिले में बाढ़ आ गई है. आईएएफ ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और सुलूर के वायु सेना स्टेशन को मानवीय सहायता और राहत व बचाव के लिए मैदान में उतार दिया है. फिलहाल वायु सेना अपने एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के जरिए राहत व बचाव कार्य कर रही है.
तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीणा की मानें तो बाढ़ में फंसे लोगों में से कम से कम 7,500 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बाढ़ पीड़ितों को 84 राहत शिविरों में रखा गया है. वहीं, ‘कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल’ के जरिए करीब 62 लाख लोगों को एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को राहत व बचाव टीमें रस्सियों के सहारे बाहर निकाल रही है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही हैं. भारी बारिश की वजह से श्री वैकुंडम में रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. ट्रैक के बीच की गिट्टियां पानी के बहाव में बह गई हैं और पटरियां हवा में लटक रही हैं.
तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में बीते 24 घंटों में हुई करीब 670 मिमी और 932 मिमी बारिश के चलते यहां ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. कई स्टेशनों पर पानी भर गया है. वहीं ट्रेन सेवाएं बाधित होने और भारी बारिश की वजह से थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली एक ट्रेन में 800 यात्री फंस गए हैं, जिन्हें स्थानीय जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित जगहों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है. एनडीआरएफ ने बताया है कि उसकी दो टीमें फंसे हुए रेल यात्रियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.
बारिश इतनी ज्यादा हुई है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि थूथुकुडी में तिरुनेलवेली के कई स्थानों पर चार फुट ऊपर तक पानी बह रहा है. कोविलपट्टी सहित अन्य स्थानों पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. वहीं, थामिराबरानी में कई नदियां उफान पर हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा है कि दक्षिण तमिलनाडु के 39 क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने 19 दिसंबर को कन्याकुमारी, तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी जिलों के कुछ हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
कमेंट