मंगलवार को देश की संसद में एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला। भारी हंगामे के कारण बीते कई दिनों में बड़ी संख्या में दोनों सदनों से सांसदों को निलंबित किया गया है। हालांकि, बात तब बिगड़ गई जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा सदन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका अपमान किया गया। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भी इस दौरान मिमिक्री का वीडियो बना रहे थे। अब इस घटना पर सभापति जगदीप धनखड़ ने गहरा दुख जताया है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सदन को स्थगित करते हुए कहा- “लोगों के मन में इस संस्था के खिलाफ किस तरह की प्रतिक्रिया है, इसका अंदाजा आपको नहीं है और आज हमें इसका सबसे निचला स्तर देखने का मौका मिला।” उन्होंने कांग्रेस सांसद पी चिदम्बरम से कहा कि श्रीमान चिदम्बरम आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। सोचिये कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चिदम्बरम से कहा कि आपके एक वरिष्ठ नेता, एक सांसद सभापति का मजाक उड़ाने की वीडियोग्राफी कर रहे थे, जिसमें मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा था। उपराष्ट्रपति ने कहा कि संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है। किस लिए? मैं आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्य सभा के सभापति के पद का निरादर है। और वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो।
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चिदम्बरम से कहा कि आपकी पार्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसे बाद में हटा लिया गया, यह शर्मनाक है। आपने मुझे अपमानित करने, मेरा अपमान करने, एक किसान के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान करने, एक जाट के रूप में मेरे पद का अपमान करने, सभापति के रूप में मेरे पद का अपमान करने के लिए पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया।
कमेंट