शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी से उत्साहित निवेशकों को बुधवार को बड़ा झटका लगा है. सुबह शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. लेकिन दोपहर बाद देसी-विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा. गिरावट की मार सबसे ज्यादा मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स पर पड़ी है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 931 अंकों की गिरावट के साथ 70,506 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 303 अंकों की गिरावट के साथ 21,150 अंकों पर क्लोज हुआ है.
आज के कारोबार में मुनाफावसूली के चलते सबसे बड़ी गिरावट मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1490 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. वहीं दिन के हाई से इंडेक्स में 2000 अंकों की गिरावट आई है. स्मॉल कैप इंडेक्स भी 543 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. जबकि दिन के हाई से ये इंडेक्स करीब 700 अंक नीचे गिरकर क्लोज हुआ है. इसके अलावा एनर्जी मेटल्स, बैंकिंग, फार्माइंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के स्टॉक्स भी गिरकरप बंद हुए. निफ्टी का आईटी इंडेक्स सुबह जहां 600 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था इस इंडेक्स में दिन के हाई से 1300 अंकों की गिरावट आई है. आईटी इंडेक्स 604 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 7 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 23 गिरकर क्लोज हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 5 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 45 गिरकर बंद हुए.
निवेशकों को भारी नुकसान
शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाईजेशन में बड़ी सेंध लगी है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 350 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले सत्र में 359.13 लाख करोड़ रुपये रहा था.
कमेंट