दिल्ली के कनॉटप्लेस में गोपालदास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. सूत्रों के अनुसार आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी. सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
हालांकि आग लगने का कारण क्या है? अभी तक स्पष्ट नहीं है. आशंका जाताई जा रहीं है कि शॉट सर्किट से ही आग लगी होगी. इस बिल्डिंग में कई ऑफिस मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
जानकारी के अनुसार आग गोपाल दास बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगभग 1 बजे लगी. बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म बज गया। इसके बाद एक-एक सभी कर्मियों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया.
वहीं इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के ने बताया कि आग लगने की कॉल दोपहर 12.56 बजे मिली थी. जिसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया. जिसमें बिना किसी के हताहत हुए आग पर काबू पा लिया गया है .
कमेंट