माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) की सर्विस लगभग एक घंटे तक ठप रहने के बाद अब एक बार फिस से बहाल हो गई है. हालाकि सर्वर डाउन होने की पीछे क्या वजह रही? अब तक Elon Musk और न ही X के ऑफिशियल अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है.
सर्वर डाउन की वजह से दुनियाभर में यूजर्स को पोस्ट शेयर करने और टाइमलाइन लोडिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.X का सर्वर ठप होने का असर वेब वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों पर साफ देखा गया था.
वेब वर्जन और मोबाइल ऐप खोलने पर रेगुलर पोस्ट (ट्वीट) नजर आने के बजाय Welcome to X लिखा नजर आ रहा था. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 70 हजार से यूजर्स ने X में आई इस दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब X (ट्विटर) के सर्वर में दिक्कत आई है, इससे पहले इस साल मार्च और जुलाई में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा था.याद दिला दें कि इस साल जुलाई में यूएस और यूके में भी X सर्विस के डाउन होने की वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसी तरह से 6 मार्च को भी X का सर्वर कुछ घंटों तक डाउन रहा था और यूजर्स को लिंक्स, इमेज और वीडियो को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. सर्वर ठप पड़ने की वजह से कुछ क्षेत्रों में हजारों यूजर्स का कहना था कि वेबसाइट काफी स्लो चल रही है.
कमेंट