पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को सुनाम अदालत ने दो साल की यह सजा सुनाई है. अमन अरोड़ा के अलावा 9 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई है.
सजा पाने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजिंदर सिंह राजा भी शामिल हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
दरअसल मंत्री अमन अरोड़ा के बहनोई राजिंदर दीपा ने अदालत में करीब पंद्रह साल पहले 2008 में शिकायत दाखिल की थी. शिकायत में दीपा ने आरोप लगाए थे कि अमन अरोड़ा और उनके साथियों ने उनके घर में घुसकर हमला किया था. मालूम हो कि पंजाब के सुनाम में दोनों नेताओं के घर आमने-सामने हैं.
बता दें कि उस समय अमन अरोड़ा व राजिंदर दीपा दोनों ही कांग्रेस में थे. दोनों के दरमियान सियासी खींचतान चरम पर थी. हालांकि अब दोनों ही नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं और वर्तमान में अमन अरोड़ा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री हैं जबकि राजिंदर दीपा अकाली दल के महासचिव पद पर हैं. वहीं अदालत के इस फैसले ने आम आदमी पार्टी की मुश्किलों और बढ़ा दी हैं.
कमेंट