नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में आज दो विधेयक पारित किए गए . इन्हें मिलाकर इस सत्र में आपराधिक न्याय व्यवस्था से जुड़े तीन विधेयकों सहित कुल 18 विधेयक पारित किए गए.
लोकसभा के इस सत्र की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रारंभ हुए 17वीं लोकसभा के 14वें सत्र में 14 बैठकें हुई और 61.50 घंटे काम हुआ. सत्र की उत्पादकता 74 प्रतिशत रही. कुल 12 विधेयक पेश किए गए और 18 विधेयक पारित किए गए. प्रमुख विधेयक भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023; भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023; भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023; दूरसंचार विधेयक, 2023; वस्तु एवं सेवाकर (संशोधन), 2023 और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 है.
लोकसभा के इस सत्र में 55 तारांकित प्रश्न पूछे गए. 377 के तहत 265 मामले उठाए गए और शून्यकाल में 182 विषय उठाए गए. स्थाई समित के 35 प्रतिवेदन रखे गए. 33 वक्तव्य दिए गए. इस दौरान 18 दिसंबर को श्रीलंका का संसदीय प्रतिनिधिमंडल दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहा.
कमेंट