क्रिसमस से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने LPG कंज्यूमर्स को बड़ी राहत दी है. OMCs ने 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. ये राहत लगभग 39.50 रुपये प्रति सिलिंडर की है. नई कीमत आज (22 दिसंबर) से लागू हो गई. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
OMCs की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1757 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये, कोलकाता में 1868.50 रुपये और चेन्नई में 1929 रुपये हो गई है.
इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था. तब कीमतें 21 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी. वहीं, उससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपये घटाए गए थे. पिछले कुछ समय से लगभग हर महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला है.
कमेंट