छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. जिसमें शुक्रवार को 9 मंत्रियों को शामिल किया गया, जिससे मंत्रिमंडल की संख्या 12 हो गई है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर राजभवन में इन सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराया.
राजभवन में आयोजित इस समारोह में एक महिला विधायक समेत 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. दोनों उपमुख्यमंत्रियों – अरुण साव और विजय शर्मा ने पहले गत 13 दिसंबर को सीएम विष्णु देव साय के साथ ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली थी.
शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ लेने वालों में आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप और दयालदास बघेल शामिल हैं. इनके अलावा दूसरी बार विधायक बने श्याम बिहारी जयसवाल और लखनलाल देवांगन को भी मंत्री पद मिला है. आईएएस से नेता बने ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े को मुख्यमंत्री साय ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. ये तीनों पहली बार विधायक चुने गए हैं.
इस मौके पर सीएम विष्णु देव साय, उनके पूर्ववर्ती भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह मौजूद थे. इस विस्तार के बाद सीएम साय के मंत्रिमंडल में 6 सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 3 अनुसूचित जनजाति (ST), 1 अनुसूचित जाति (SC) और 2 सामान्य वर्ग (GEN) से हैं. राजवाड़े कैबिनेट में एकमात्र महिला सदस्य हैं. मंत्रियों के विभागों की घोषणा अभी बाकी है. छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी 7 और 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराकर राज्य की सत्ता में वापस आई, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए. भाजपा ने 54 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिलीं, जो 2018 के चुनावों में जीती गई 68 सीटों से 33 कम है. वहीं बीजेपी ने गुरुवार को ही पहली बार विधायक बने जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कमेंट