दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में जेडीयू के विवादित नेता गोपाल मंडल का बयान सामने आया है. उन्होंने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पहचानने से ही इनकार कर दिया.
गोपाल मंडल से जब मीडिया ने पूछा कि इंडी गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात हुई है तो इसपरवह भड़क गए. उन्होंने कहा कि खरगे फरगे को कौन जानता है. उन्होंने कहा कि हम तो आपके ही मुंह से खरगे का नाम सुने हैं. इससे पहले हम जानते भी नहीं थे कि खरगे-फरगे कौन है. यह बात भी आज ही जाने हैं कि खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
आम लोगों में से कौन जानता है खरगे को, सभी लोग तो नीतीश कुमार को जानता है. पूरा देश नीतीश कुमार को जानता है. नीतीश कुमार के काम की वजह से उन्हें सभी लोग जानते हैं. नीतीश कुमार के नाम पर सभी लोग तैयार हो जाएंगे.
आपको बता दें, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के लिए इंडी गठबंधन लगातार बैठके हो रही हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के अशोका होटल में मंगलवार (19 दिसंबर) को हुई एक बैठक में विपक्षी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई थी. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडी अलायंस के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया था.
कमेंट