पाकिस्तान पुंछ-राजौरी में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो गए है. डिफेंस सूत्रों के अनुसार, इन क्षेत्रों में करीब 25-30 पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं.
डिफेंस सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल के पहाड़ी इलाकों में PAFF (पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट) और TRF (प्रतिरोध मोर्चा) से जुड़े 25-30 आतंकी एक्टिव हैं. जबकि 75-100 स्थानीय समर्थक भी हैं. जो जम्मू के पुंछ, राजौरी और रेयासी और कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिलों में सक्रिय हैं और जंगलों में अपना डेरा बनाए हुए हैं. जानिकारी के अनुसार ये संगठन ‘गुरिल्ला वॉर’ टेकनिक का इस्तेमाल करते हैं. ये छिपकर हमला करते हैं. हमले करने के बाद ये वापस जंगल में छिप जाते हैं.
जम्मू कश्मीर पुंछ में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर गोलिबारी की. आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवानों के बलिदान और दो अन्य के गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी जैश से जुड़े संगठन PAFF ने ली है. गृह मंत्रालय ने PAFF पर इसी साल जनवरी में बैन लगाया था.
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के समूचे वन क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है. एक अधिकारी ने कहा कि रातभर चले अभियान के बाद सुबह व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. हवाई निगरानी भी की जा रही है.
कमेंट