अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में अलगाववादी समर्थक तत्वों ने तोड़फोड़ के साथ मंदिर की दीवार पर भी भारत विरोधी नारे लिखे. इस शर्मनाक कृत्य पर भारत ने कड़ा विरोध करते हुए अमेरिकी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
मंदिर पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जयशंकर ने कहा कि भारत के बाहर भारत विरोधी अलगाववादी ताकतों को मिल रही जगह चिंताजनक है. इस पर लगाम लगना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस को शिकायत की है और मामले की तत्काल जांच की मांग है.
वहीं, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की कड़ी भर्त्सना करते हैं. अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है.
बता दें कि अमेरिका ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी कई बार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है और इस तरह की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं.
कमेंट