नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी 99वीं जयंती को देश सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है. इसे यादगार बनाने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं पीएम समेत अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजली दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष नेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की.
वहीं पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा,’पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा.’
भाजपा ने एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का पुण्य स्मरण करते हुए लिखा है,’भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें नमन करते हुए एक्स पर लिखा है,’राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन सदैव हमारे लिए प्रेरणादायी बना रहेगा.’
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट