चीन से फंड लेकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. न्यूजक्लिक पोर्टल के एचआर विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर आतंकवाद विरोधी कानून यानि यूएपीए के तहत दर्ज मामले में सरकारी गवाह बनने की इजाजत मांगी है. ऐसे में माना जा रहा है कि पोर्टल पर लगे चीन से फंडिंग के आरोप के राज से जल्द पर्दाफाश हो जाएगा. इस पोर्टल पर चीन से पैसे लेकर उसके पक्ष में खबरें चलाने के आरोप लगे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चक्रवर्ती ने पिछले हफ्ते विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष आवेदन देकर मामले में माफी की मांग की और कहा कि उनके पास महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसके लिए वह सरकारी गवाह बनकर पूरी जानकारी का खुलासा दिल्ली पुलिस के सामने करना चाहते हैं, जो इस मामले की जांच कर रही है.
कमेंट