दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थिति इजरायली दूतावास के पीछे धमाके की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम को इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की सूचना उनको मिली थी.
वहीं इजरायल के दूतावास ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था.
We can confirm that around 5:10 pm there was a blast at close proximity to the embassy. Delhi Police and the security team are still investigating the situation: Israel Embassy in New Delhi https://t.co/WB4jy1BmGK
— ANI (@ANI) December 26, 2023
उधर, दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, कॉल शाम 5 बजकर 47 मिनट उनके पास आई थी जोकि दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से स्थानांतरित की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान शुरू है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी नहीं मिला है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस का भी यही कहना है कि अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है.
हालांकि सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आई है कि पुलिस की टीम को यहां से एक पत्र मिला है, जोकि राजदूत को लिखा गया है. बताया गया है कि फिंगर प्रिंट जानने के लिए लेटर को फोरेंसिक टीम अपने साथ लेकर गई है.
Delhi Police finds letter addressed to Israeli ambassador near 'explosion' site behind Israel embassy premises, say police sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2023
कमेंट