नई दिल्ली में मंगलवार (26 दिसंबर) को इजरायली दूतावास के पास विस्फोट हुआ था. जिसके बाद इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
इस मामले पर इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि विस्फोट संभवतः आतंकी हमला हो सकता है. इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:48 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है”. आईएमएससी के अनुसार इजरायली नागरिकों को भीड़-भाड़ वाली जगहों और यहूदियों से जुड़े स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है.
परिषद ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने और सोशल मीडिया पर यात्रा कार्यक्रमों के वास्तविक समय में यात्राओं की तस्वीरों और जानकारी शेयर करने से मना किया है.
आपको बता दें इस नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में मंगलवार शाम को इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट में किसा के घायल होने की खबर नहीं है. इजरायली दूतावास के पास स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर हुए विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम समेत बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर तैनात हो गई. इस दौरान इलाके में करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला.
नई दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. हमले के बाद दूतावास और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
कमेंट