दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के पीछे हुए धमाके में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन नए साल को लेकर राजधानी में जिस तरह पुलिस सतर्क है, उसे लेकर सवालिया निशान लग गए हैं. साथ ही पुलिस को इजराइल दूतावास को लिखा एक धमकी भरा पत्र भी मिला है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार को इजराइल दूतावास के पीछे हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
इजरायली दूतावास के डिप्टी राजदूत ओहद नकाश कयनार ने मीडिया को बताया कि दूतावास में राजनयिक और कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दूतावास के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस यह विस्फोट एक आतंकी गतिविधि हो सकती है, ऐसा हम मानकर चल रहे हैं.
बता दें कि इजरायली दूतावास में धमाके के बाद दूतावास की ओर से भारत में रह रहे इजरायलियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें अलर्ट रहने की बात कही गई है. वहीं इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई के बीच किसी भी अनहोनी से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी 2021 को इजरायली दूतावास के पास आईईडी विस्फोट हुआ था. पुलिस ने मौके से कुछ बाल-बियरिंग की बरामदगी की थी, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में हुआ था.
कमेंट