भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 दिसंबर तक देशभर में कोरोना वायरस JN.1 के 109 मामले दर्ज हुए हैं. गुजरात से छत्तीस, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से नौ, केरल से छह, राजस्थान और तमिलनाडु से चार-चार और तेलंगाना से दो मामले दर्ज किए गए हैं.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने जानकारी दी कि कोविड के इस नए सब-वैरिएंट की जांच की जा रही है. इस नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही रिकवर हो रहे हैं. देश में इस समय कोविड के 4,093 एक्टिव मामले हैं. मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि कोविड की वजह से पिछले 24 घंटों में तीन मौतें हो चुकी हैं. कर्नाटक में दो और गुजरात में मौत का एक मामला सामने आया है.
बता दें कि इस समय न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने के लिए बढ़ी तादाद में लोग पर्यटक स्थलों की ओर गमन कर रहे हैं. वर्तमान त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के मामलों पर नियंत्रण रखने और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने की सलाह दी है.
बता दें कि पिछले चार सालों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हुए, जिसमें 5.3 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
कमेंट