भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है .
मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरप्तारी की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मंगलवार (26 दिसंबर) को आरबीआई को धमकी भरा ईमेल भेजा था.
बता दें कि आरोपी ने मंगलवार को आरबीआई को धमकी भरा मेल भेजा था. जिसमें शख्स ने लिखा था कि आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अंदर बम रखा है. आरोपी ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की भी मांग की थी.
कमेंट