राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड के JN.1 वैरिएंट संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 है और अन्य दो ओमिक्रॉन हैं. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 26 दिसंबर तक देश में कुल 109 JN.1 कोविड टाइप के मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं JN.1 का पहला मामला सामने आने के तुरंत बाद, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. एम्स दिल्ली के निदेशक ने बुधवार को कोविड-19 उपायों पर अस्पताल के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में, कोविड -19 टेस्टिंग पर नीति, सकारात्मक रोगियों और उनके अस्पताल में भर्ती के लिए नामित क्षेत्रों पर चर्चा हुई.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में JN.1 को वैरिएंट ऑफ इन्टरेस्ट के रूप में क्लासिफाइड किया है, जो इसके मूल वंश BA.2.86 से अलग है. हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर JN.1 का खतरा कम है.
कमेंट