रांची: झारखंड पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से अबतक तक कुल 397 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें एक सैक सदस्य, एक आरसीएम, पांच जोनल कमांडर, 11 सब जोनल कमांडर, नौ एरिया कमांडर शामिल हैं. इन गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से कुल एक करोड़ एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
माह जनवरी 2023 से अबतक तक 26 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है, इसमें तीन आरसीएम, दो जोनल कमांडर, नौ सब जोनल कमांडर, दो एरिया कमांडर शामिल हैं. सरेंडर नक्सलियों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से कुल 80 लाख का इनाम घोषित है. इस दौरान वर्ष 2023 में अबतक नक्सलियों से कुल 152 हथियार बरामद किये गये हैं. इसमें पुलिस से लूटे गए 27, रेगुलर 16 और 109 देशी हथियार शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 10350 गोली, विस्फोटक पदार्थ 243 किलोग्राम और 17.56 लाख रुपये लेवी की राशि की बरामदगी की गयी है. नक्सलियों की ओर से बिछाए गये 244 आईईडी को बरामद कर विनष्ट किया गया.
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवी होमकर ने गुरुवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट