भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से करारी हार मिली है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना भी चकनचूर हो गया. अब तीन जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजर उस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर है.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल का 101 रन बड़ा योगदान रहा. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाकर 163 रन की बढ़त हासिल कर ली. जिसमें एल्गर ने शानदार 185 रन की बड़ी पारी खेली. वहीं भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए दूसरी पारी में कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
कमेंट