इजराइल-हमास की गाजा में जारी संघर्ष के बीच भारत ने बृस्पतिवार को ‘फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की राहत और कार्य एजेंसी’ (UNRWA) को 25 लाख डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर दी. भारत ने इस तरह 2023-24 के लिए 50 लाख डॉलर की अपनी वार्षिक प्रतिबद्धता को पूरा कर लिया है.
वर्ष 1950 से कार्यरत UNRWA पंजीकृत फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए प्रत्यक्ष राहत कार्य करता है. ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण व सुरक्षा के लिए धन व मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसका उद्देश्य फिलिस्तीनी शरणार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, राहत और सामाजिक सेवाओं सहित एजेंसी के मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं का समर्थन करना है.
गौरतलब हैं कि भारत सरकार ने लगभग एक महीने पहले अपनी वार्षिक प्रतिबद्धता की पहली किस्त जारी की थी. योगदान की दूसरी किश्त UNRWA की एलिजाबेथ रोड्रिग्स द्वारा सौंपी गई थी. इस समय यूएनआरडब्ल्यूए के एक प्रवक्ता तमारा अलरिफाई ने कहा था कि यूएनआरडब्ल्यूए को भारत से बहुत उदार योगदान मिला है.जो इस कठिन समय(इजराइल-हमास युद्ध) के दौरान और पूरे क्षेत्र में, विशेष रूप से गाजा में भारी जरूरतों को देखते हुए, स्वागतयोग्य हैं.
कमेंट