भारतीय नौसेना के एडमिरल के कंधों पर अब नए एपोलेट्स दिखाई पड़ेंगे. इन नए एपोलेट्स को छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसेना के एनसाइन और राजमुद्रा से प्रेरित होकर बनाया गया है.
पीएम मोदी ने नौसेना दिवस पर सिंधुदुर्ग में यह घोषणा की थी कि सभी एडमिरल के कंधों पर नए डिजाइन के एपोलेट्स होंगे. इस समय पीएम ने कहा था कि ब्रिटिश शासन के समय की चीजों को खत्म कर अब हमें भारतीय परंपराओं के अनुरूप दिखना है, काम करना है. पीएम की एक घोषणा के बाद अब इसे अमल में लाते हुए भारतीय नौसेना के एडमिरल के लिए अब नए एपोलेट्स को डिजाइन किया गया है तो चलिए जानते हैं कि इन एपोलेट्स की क्या विशेषताएं हैं-
नए एपोलेट्स में आपको ये बदलाव देखने को मिलेंगे…
गोल्डेन नेवी बटन- गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने की हमारी इच्छाशक्ति.
ऑक्टागन- आठ दिशाओं को दिखाता है. ताकि चारों तरफ लंबे समय तक नजर रखा जा सके.
तलवार- शक्ति, राष्ट्रीय ताकत और युद्धों को लड़ने की हमारी क्षमता को दिखाता है. हर चुनौती का सामना कर उसे हराने की क्षमता को दर्शाता है.
टेलिस्कोप- यह दूरदृष्टि दिखाता है. लंबे समय तक हर मौसम में दुनिया में हो रहे बदलावों पर नजर रखने की क्षमता को दर्शाता है.
आपको बता दें, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय नौसेना के जूनियर और नॉन कमीशन्ड रैंक्स के नाम पहले बदले जा सकते हैं. इन रैंक्स के नाम बदलने का असर नौसेना के 65 हजार से ज्यादा नौसैनिकों पर पड़ेगा. जबकि अधिकारियों के नाम फिलहाल वैसे ही रहेंगे, जैसे अभी हैं.
कमेंट