तमाम अटकलों के बीच जेडीयू के राष्ट्राध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ नीताश कुमार अब नए राष्ट्राध्यक्ष होंगे. जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी.
इस बैठक के बाद सीनियर नेता केसी त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. जदयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले का राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में अनुमोदन किया गया. इसके तहत मीटिंग में ललन कुमार के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया. ऐसे में अब जेडीयू के चीफ नीतीश कुमार होंगे.
त्यागी ने बैठक में चार राजनीतिक प्रस्तावों के पारित होने की भी जानकारी दी. त्यागी ने कहा, ‘जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार किया जाएगा. INDI Alliance का भी ये एजेंडा होगा. INDI Alliance के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है.’
कमेंट