झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्यता आयु 60 से घटाकर 50 कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यालय स्थापित करने वाली कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित की जाएंगी.
सोरेन ने कहा कि झारखंड देश का सबसे गरीब राज्य है और यह कोरोना और सूखे से जूझ रहा है. लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार में कोई अव्यवस्था नहीं है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड जैसे गरीब राज्यों ने अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया है. उन्होंने कहा महामारी के दौरान गरीब मजदूरों को बचाया गया. लेकिन दो मंत्रियों की जान चली गई.
कमेंट