भारत ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक और 26/11 अटैक के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है. दरअसल, हाफिज सईद 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित विभिन्न आतंकवादी हमलों के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा, ‘आतंकवादी के प्रत्यर्पण की मांग करने वाले कुछ दस्तावेजों के साथ अनुरोध हाल ही में इस्लामाबाद भेजा गया है. मालूम हो कि सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी है.
हाफिज सईद के प्रत्यर्पण अनुरोध को पाकिस्तान को भेजे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “संबंधित व्यक्ति भारत में कई मामलों में वांटेड है. वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी भी है. इस संबंध में, हमने प्रासंगिक सहायक दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान सरकार को एक विशेष मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है. हम उन मामलों पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, जिन मामलों के लिए उसे वांटेड किया गया है. यह एक हालिया अनुरोध है.”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हाफिज सईद के करीबियों के चुनाव लड़ने के मामले में कहा, “हमने कुछ रिपोर्ट देखी है. हालांकि, हम किसी देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. इस तरह के संगठनों का राजनीति में आना नई बात नहीं है और ये उनकी राजनीति का हिस्सा बन चुका है. इस तरह के डेवलपमेंट से हमारी सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है. हम इस तरह के डेवलपमेंट को मॉनिटर करना जारी रखेंगे, जिससे हमारी सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता हो.”
कमेंट