प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टोशन के उद्घाटन के साथ नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का भी उद्घाटन किया. इसके साथ 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
पीएम मोदी शनिवार सुबह अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचें. इसके बाद पीएम ने एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम जंक्शन तक रोडशो किया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. पीएम ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया.
इसके पहले उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
इसके अलावा पीएम आज अयोध्या को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम कुल 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. चार नव विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यपूर्ण सड़कों का उद्घाटन करेंगे. 11,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का तौहफा देंगे.
कमेंट