अगले साल 22 जनवरी को रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में आज (30 दिसंबर) पीएम मोदी ने अयोध्या में 2 अमृत भारत एक्सप्रेस और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इसी के साथ आज देश को वंदे भारत जैसी रफ्तार वाला पहला किफायती ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस के रुप में मिल गया है.
आपको बता दें, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों ने देश को रफ्तार तो दी है लेकिन इसके महंगे किराए की वजह से इसमें आम लोग यात्रा नहीं कर पाते है, लेकिन कम किराये वाली अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेनों ने अब आम लोगों के लिए यात्रा के खर्च को कम कर उनकी यात्रा को आसान बना दिया है.
आपको बता दें कि वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की रफ्तार एक जैसी होगी. अमृत भारत ट्रेनें भी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. यह किफायती अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या को सीता माता के जन्मस्थल बिहार के सीतामढ़ी से जोड़ेगी. इस ट्रेन का रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाएगा. आज ही एक और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई है जो मालदा से बेंगलुरू तक जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है.
वहीं दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22426 है. यह सप्ताह में छह दिन चलेगी. बुधवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी. आनंद विहार से अयोध्या तक इस चेयरकार का किराया करीब 1,420 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,760 रुपये प्रस्तावित है.
बात करें किफायती ट्रेन की तो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वंदे भारत की तुलना में काफी कम है. इस नॉन एसी ट्रेन में एक कलोमीटर से 50 किलोमीटर के बीच यात्रा करने के लिए न्यूनतम किराया 35 रुपये प्रस्तावित है. इसमें रिजर्वेशन और दूसरे चार्जेज शामिल नहीं हैं. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत ट्रेन के स्लीपर और सेकेंड क्लास का किराया मौजूदा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15 से 17 प्रतिशत ज्यादा होगा.
कमेंट