प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अध्योध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्धाटन किया साथ ही और भी हजारों करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने निषाद परिवार से जुड़े रवीन्द्र मांझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने रवीन्द्र मांझी को 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद परिवार से मिलकर देश को सामाजिक समरसता का संदेश देने का महत्वपूर्ण काम किया है.
बता दें कि राम मंदिर परिसर में निषाद राज को समर्पित मंदिर बनाने की भी योजना है, जिसमें उनकी प्रतिमा भी स्थापित होगी. भगवान राम जब सीता माता और लक्ष्मण के साथ वनवास जा रहे थे तो निषाद राज ने उन्हें अपनी नाव से सरयू नदी पार करायी थी. अयोध्या के जिस निषाद परिवार से पीएम मोदी मिलने पहुंचे, कहा जाता है कि वे निषाद राज के ही वंशज हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निषाद परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे थे और उनके घर पर भोजन भी किया था.
कमेंट